मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में, शहरी क्षेत्र की तुलना में लोग ज्यादा जागरूक हो गए हैं। मंडला जिले की ग्राम पंचायत खुक्सर के एक निर्धन नागरिक ने, लोकायुक्त पुलिस से शिकायत करके, रिश्वतखोर ग्राम पंचायत सचिव को गिरफ्तार करवा दिया।
PMAY-G डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम में भी रिश्वतखोरी
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, खिलोन सिंह पंद्रो ने जबलपुर लोकायुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उनके पिता के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृत हुआ है। इसकी पहली और दूसरी किश्त की राशि मिल चुकी है। पंचायत सचिव संतोष कुमार झारिया ने इस राशि के भुगतान के लिए 7 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई की योजना बनाई। 11 अप्रैल को फूलसागर स्थित राम सैयाम की चाय-नाश्ता दुकान में ट्रैप लगाया गया।
51 वर्षीय आरोपी ग्राम पंचायत सचिव संतोष कुमार झारिया को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 13(1)B और 13(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में लोकायुक्त जबलपुर की टीम के साथ इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, मंजू किरण तिर्की और जितेंद्र यादव शामिल थे।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |