Maulana Azad National Institute of Technology, Bhopal के हॉस्टल में दूषित भोजन के वितरण से 100 से ज्यादा विद्यार्थियों की तबीयत खराब हो गई। इनमें से 20 विद्यार्थियों का अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। कई विद्यार्थियों ने प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाया। जबकि कुछ हॉस्टल में ही दवाइयां दिए जाने से ठीक हो गए। बीमार होने वाले छात्रों में सबसे ज्यादा संख्या फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों की है।
डॉक्टर ने बताया, फूड प्वाइजन का शिकार हुए हैं
दूषित भोजन के कारण बीमार हुए विद्यार्थियों को उल्टी, पेट दर्द और सिर दर्द इत्यादि की शिकायत है। कई विद्यार्थियों को शारदा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। विद्यार्थियों का आरोप है कि हॉस्टल के भोजन की गुणवत्ता लंबे समय से खराब रही है और इस संबंध में प्रशासन को कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह से शाम तक 20 से अधिक छात्र इलाज के लिए पहुंचे। डॉक्टरों का मानना है कि मामला फूड प्वाइजनिंग का है। फिलहाल छात्रों की स्थिति स्थिर है।
MANIT BHOPAL का मैनेजमेंट नेतागिरी कर रहा है
MANIT प्रशासन का कहना है कि "सिर्फ 15 छात्रों ने स्वास्थ्य संबंधी शिकायत की थी, जिन्हें रेजिडेंट डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया, जबकि कुछ को अस्पताल रेफर किया गया"। यह अपने आप में अजीब प्रकार की नेतागिरी है। बीमार होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 15 हो या 150, इससे क्या फर्क पड़ता है। मुद्दा यह है कि हॉस्टल में दूषित भोजन दिया गया है। विद्यार्थी बीमार हुए हैं। गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाना चाहिए। कहीं ऐसा तो नहीं की हॉस्टल का कमीशन ऊपर तक जाता है इसलिए ऊपर वाले हमेशा हॉस्टल की गलतियों को छुपाने की कोशिश करते हैं।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |