मऊगंज जिले में शुक्रवार को Jal Ganga Sanvardhan Abhiyan में लापरवाही बरतने के कारण Collector संजय कुमार जैन ने 10 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। Jal Sanrakshan कार्यों की प्रगति को प्रतिदिन NREGA Portal पर दर्ज करना अनिवार्य है। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को 28 अप्रैल तक अपना जवाब प्रस्तुत करना होगा।
मऊगंज जिले के इन अधिकारियों को मिला नोटिस
नोटिस प्राप्त करने वालों में Gramin Yantriki Seva के प्रभारी Executive Engineer एस.बी. रावत, नईगढ़ी के अतिरिक्त Program Officer अनीश पाण्डेय और मऊगंज के अमित द्विवेदी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, मऊगंज के अभिषेक पाण्डेय और आर.पी. मिश्रा को भी नोटिस जारी किया गया है। Collector ने Assistant Engineer अंकिता सोहगौरा, जगदीश राजपूत और Janpad Panchayat Naigadi की Chief Executive Officer कल्पना यादव को भी नोटिस भेजा है। मऊगंज और हनुमना Janpad Panchayat के प्रभारी Chief Executive Officer रामकुशल मिश्रा तथा हनुमना के प्रभारी को भी नोटिस दिया गया है।
Collector ने स्पष्ट किया कि Jal Ganga Sanvardhan Abhiyan शासन का उच्च प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है। वरिष्ठ कार्यालय इसकी निरंतर समीक्षा कर रहा है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
विनम्र अनुरोध: कृपया हमें Google News पर फॉलो करें। सबसे तेज़ अपडेट प्राप्त करने के लिए Telegram Channel सब्सक्राइब करें और हमारी WhatsApp Community जॉइन करें।
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे Popular Category में Employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन, एवं प्रतिनिधित्व संबंधी पूछताछ के लिए WhatsApp, Telegram, या Email के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |