लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई में प्रमाणित हो चुका है कि, रिश्वत के लिए प्राइवेट स्कूलों की मान्यता को पेंडिंग किया जाता है। स्कूल शिक्षा विभाग ने 6 जिलों की जिला से क्या अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक को कारण बताओं नोटिस जारी करके पूछा है कि, शासन स्तर पर बार-बार निर्देशित किए जाने के बावजूद प्राइवेट स्कूलों का सत्यापन क्यों नहीं किया। आयुक्त लोक शिक्षण ने इन सभी के विरुद्ध शास्ति (दंड) लगाने की चेतावनी देते हुए 25 अप्रेल तक अशासकीय विद्यालयों के सत्यापन की रिपोर्ट अपलोड करने को कहा है।
लास्ट डेट 28 दिसंबर थी, अधिकारियों ने 7 अप्रैल तक पेंडिंग रखा
जिला परियोजना समन्वयक और प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी नोटिस में कहा गया है कि संचालनालय द्वारा एजुकेशन पोर्टल पर 12 दिसम्बर 2024 और 17 दिसम्बर 2024 को अपलोड किए गए सर्कुलर में संबंधित अफसरों के जिले में सभी अशासकीय विद्यालयों के सत्यापन के निर्देश दिए गए थे जिसे एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर अपलोड किया जाना था। यह काम 28 दिसम्बर 2024 तक पूरा किया जाना था लेकिन सत्यापन की कार्यवाही तय अवधि तक पूरी नहीं की जा सकी। इसके बाद संचालनालय द्वारा 3 अप्रेल 2025 को एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर जारी निर्देश में सात अप्रेल 2025 तक अशासकीय विद्यालयों के सत्यापन का काम फिर पूरा करने के निर्देश जारी किए गए। इसके बाद भी आपके जिलों में कार्य शून्य स्थिति में है।
ऐसे में शासन द्वारा निर्देश पर अमल न किए जाने के इन जिलों के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक के कार्यों को मध्यप्रदेश सेवा आचरण नियम के खिलाफ अनुशासनहीनता, लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश और पदीय दायित्वों के विरुद्ध माना है। इन अधिकारियों पर दंड लगाने का नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि 25 अप्रेल तक यह काम पूरा करें अन्यथा शासन द्वारा अनुशासनहीनता की एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
इन अधिकारियों को नोटिस दिया गया है
- एसके सक्सेना, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, मुरैना
- हरीश तिवारी, जिला परियोजना समन्वयक, मुरैना
- चंद्र शेखर सिसोदिया, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, गुना
- ऋषि गर्ग, जिला परियोजना समन्वयक, गुना
- एनके अहिरवार, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, भोपाल
- ओमप्रकाश शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक, भोपाल
- संजय सिंह तोमर, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, सीहोर
- आरआर उइके, जिला परियोजना समन्वयक, सीहोर
- आरएस बामनिया, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, झाबुआ
- आरएस सिंगार, जिला परियोजना समन्वयक, झाबुआ
- आरसी खंगार, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, आगर मालवा
- एमके जाटव, जिला परियोजना समन्वयक, आगर मालवा
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |