मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट की तारीख को लेकर तनाव की स्थिति बन गई है। जिस स्पीड से मूल्यांकन का काम चल रहा है, रिजल्ट तैयार होने में 1 महीने का समय लगेगा। स्कूल शिक्षा विभाग 15 MAY के आसपास रिजल्ट घोषित करने की तैयारी कर रहा है जबकि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 7 MAY तक रिजल्ट घोषित करने के निर्देश दिए हैं।
अभी तो 20% उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाकी है
मिली जानकारी के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से मई के दूसरे हफ्ते में रिजल्ट घोषित करने की तैयारी कर रखी थी, लेकिन हाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में 10वीं और 12वी का परिणाम मई के पहले हफ्ते में घोषित करने के आदेश दिए हैं। शित्रा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मौजूदा समय में दोनों कक्षाओं की लगभग 80 फीसदी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है, शेष कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा।
मूल्यांकन के बाद 1 महीने का समय लगेगा
इस साल एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च के बीच आयोजित की गईं थीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक चली थी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक संपन्न हुई। इस बार लगभग 17 लाख छात्र बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लिया। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, मूल्यांकन पूरा होने के बाद रिजल्ट बनाने में, डाटा एंट्री करने में एक महीने का समय लगेगा। यदि मुख्यमंत्री के दबाव में जल्दी-जल्दी रिजल्ट बनाया तो रिजल्ट गड़बड़ हो सकता है।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |