मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT 22 APR 2025

Mukhyamantri Kanya Vivah Nikah Yojana Cabinet approval of amendment

मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद (Cabinet) की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित हुई। मंत्रि-परिषद ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना (Mukhyamantri Kanya Vivah/Nikah Yojana) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संशोधनों को मंजूरी दी। 

Mukhyamantri Kanya Vivah Nikah Yojana Changes in eligibility

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत कन्या और उसके अभिभावक गरीबी रेखा से नीचे (Below Poverty Line - BPL) जीवन-यापन करने वाले होने चाहिए, साथ ही BPL पोर्टल पर सत्यापन अनिवार्य होगा। कन्या विवाह (Kanya Vivah) और निकाह (Nikah) सम्मेलन के लिए संभागवार वार्षिक कैलेंडर जारी कर सामूहिक विवाह/निकाह (Mass Marriage) कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

MP MKVNY mass marriage ceremony

संभागवार जिलों में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन (Mass Marriage Conference) में न्यूनतम 11 और अधिकतम 200 जोड़ों की भागीदारी निर्धारित की गई है। योजना के तहत आवेदनों की स्क्रूटनी (Scrutiny) निकाय स्तर पर की जाएगी। पात्रता के लिए वर-वधू की आधार ई-केवाईसी (Aadhaar e-KYC) और समग्र पोर्टल पर सत्यापन अनिवार्य होगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में शासकीय आर्थिक लाभ (Financial Assistance) को सार्थक बनाने के लिए जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं और समाज के सक्षम व्यक्तियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। 

Mukhyamantri Kanya Vivah Nikah Yojana Direct Benefit

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना (Mukhyamantri Kanya Vivah/Nikah Yojana) के तहत प्रति कन्या 55,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसमें 49,000 रुपये वधू को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (Direct Benefit Transfer - DBT) के माध्यम से खाते में हस्तांतरित होंगे और शेष 6,000 रुपये सामूहिक विवाह समारोह (Mass Marriage Ceremony) के आयोजन के लिए संबंधित निकाय को दिए जाएंगे। 

Tiger Reserve Buffer Zone Development

मंत्रि-परिषद ने वित्तीय वर्ष 2025-26 से 2027-28 के लिए "टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्रों के विकास" (Tiger Reserve Buffer Zone Development) की नवीन योजना के लिए 145 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक स्वीकृति दी। इस योजना के तहत बफर क्षेत्रों (Buffer Zones) में संवेदनशील क्षेत्रों में चेनलिंक फेंसिंग (Chainlink Fencing), वन्य प्राणियों की सुरक्षा (Wildlife Protection), अग्नि सुरक्षा (Fire Safety), चारागाहों (Pastures) और जल स्रोतों (Water Sources) का विकास किया जाएगा। साथ ही, वन्य प्राणियों का उपचार (Wildlife Treatment), स्वास्थ्य परीक्षण और नागरिकों के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण (Skill Development Training) प्रदान किया जाएगा। 
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के 9 टाइगर रिजर्व (Tiger Reserves) से लगे बफर क्षेत्रों में पिछले 4 वर्षों में बाघों की संख्या (Tiger Population) 526 से बढ़कर 785 हो गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!