MP HOUSING BOARD में पॉलिटिक्स, रिटायरमेंट से पहले इंजीनियर की प्रताड़ना

MP Housing And Infrastructure Development Board, Bhopal लंबे समय से कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त नहीं कर पाया है लेकिन भ्रष्टाचार और अधिकारियों के बीच की पॉलिटिक्स, अक्सर हेडलाइंस बन जाती है। आज का समाचार यह है कि एक इंजीनियर ने कमिश्नर पर आरोप लगाया है कि, बिना किसी कारण के उन्हें रिटायरमेंट से पहले प्रताड़ित किया जा रहा है। पहले गुना और अब विदिशा ट्रांसफर कर दिया गया जबकि उन्हें भोपाल में पोस्टिंग मिलनी चाहिए। 

हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियर ने प्रमुख सचिव को सुसाइड नोट दिया

प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास को जनसुनवाई में दिए आवेदन में हाउसिंग बोर्ड के सहायक इंजीनियर अशोक गुप्ता ने सुसाइड नोट भी लिखा है कि यदि गृह नगर से बाहर पदस्थ कर इस तरह प्रताड़ित किया जा रहा है, तो क्या वे आत्महत्या कर लें, तब अधिकारी समझेंगे? अगर ऐसा होता है, तो इसके लिए हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त जिम्मेदार होंगे।

भोपाल में पद रिक्त है लेकिन पोस्टिंग नहीं मिल रही

गुप्ता का कहना है कि पिछले पांच महीनों में उन्होंने कई बार आवेदन देकर अपनी पोस्टिंग होम टाउन भोपाल में करने की मांग की है। उनका आरोप है कि भोपाल में हाउसिंग बोर्ड के संभाग क्रमांक-2 और संभाग क्रमांक-6 में सहायक यंत्री के पद रिक्त हैं, लेकिन वहां जूनियर अफसरों को डबल चार्ज और अतिरिक्त प्रभार देकर रखा गया है। उन्होंने कहा कि ब्लड प्रेशर और हार्ट संबंधी समस्याओं के बावजूद वे रोज 150 किलोमीटर की यात्रा करने को मजबूर हैं, जबकि उनकी जगह विदिशा में जूनियर इंजीनियरों की पोस्टिंग की जा सकती है।

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई

अशोक गुप्ता ने इस मामले को लेकर सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि रिटायरमेंट के पहले उन्हें पहले गुना और फिर विदिशा ट्रांसफर कर दिया गया, जो सीनियर अधिकारियों की मनमानी का नतीजा है। उन्होंने बताया कि सहायक यंत्रियों की सीनियरिटी लिस्ट में वे कई इंजीनियरों से सीनियर हैं, लेकिन उन्हें उन्हीं के अधीन काम करने को मजबूर किया जा रहा है, जिससे उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

गुप्ता ने लिखा है कि उन्होंने विदिशा ट्रांसफर के लिए कोई आवेदन नहीं किया था, फिर भी उन्हें वहां पदस्थ कर दिया गया। अब जब रिटायरमेंट में केवल आठ महीने शेष हैं, तो नियमानुसार उन्हें भोपाल में पदस्थ किया जाना चाहिए, क्योंकि नियम के अनुसार रिटायरमेंट से 18 माह पहले गृह जिले में पोस्टिंग मिल सकती है।

उपयंत्री प्रकाश संगमेनकर से जुड़ा विवाद

गुप्ता द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दिए आवेदन में जिक्र है कि भोपाल के संभाग क्रमांक-6 में उपयंत्री प्रकाश संगमेनकर, सहायक यंत्री और कार्यपालन यंत्री, दोनों का डबल चार्ज संभाल रहे हैं।

गुप्ता ने कहा कि वे नियमित सहायक यंत्री हैं और उन्हें यहां पदस्थ किया जा सकता है। संभाग क्रमांक-2 में भी पद रिक्त हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश भर के 15 विभागों में उपयंत्री, कार्यपालन यंत्री का प्रभार संभाल रहे हैं, लेकिन नियमित सहायक यंत्रियों को चार्ज नहीं दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि प्रकाश संगमेनकर ने अपने अधीन कार्यरत सहायक यंत्री प्रवीण पोरवाल को हाउसिंग बोर्ड मुख्यालय के रेनोवेशन कार्य में ठेकेदार से कमीशन न लेने के कारण 39 लाख की रिकवरी थोप दी थी। यह आदेश अधीक्षण यंत्री एक्का के साथ मिलकर जारी किया गया था।

बाद में सहायक यंत्री पोरवाल ने आयुक्त हाउसिंग बोर्ड को पत्र लिखकर पूरे मामले का खुलासा किया और लिखा कि चूंकि उन्होंने ठेकेदार से कमीशन नहीं मांगा, इसलिए उन्हें टारगेट किया गया, जबकि सभी कार्य उच्च अधिकारियों के अनुमोदन के बाद किए गए थे। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!