यदि आप मध्य प्रदेश के नागरिक हैं। आपकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच है। शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास से अधिक है और आप अपना बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की स्टडी करना चाहिए। इस योजना के तहत आपको बिजनेस करने के लिए 50 लाख रुपए तक का लोन मिलता है। बैंक के ब्याज पर सब्सिडी भी मिलती है और लोन के लिए सरकारी गारंटी भी मिलती है।
MP-MMUKY के तहत किसको कितना लोन मिलेगा
योजना के तहत वर्ष 2025-26 हेतु सामान्य वर्ग ,अल्पसंख्यक वर्ग,पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवाओं से ऑन लाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। योजना के तहत आवेदन करने के लिये न्यूनतम कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण तथा उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष होना आवश्यक है। साथ ही परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिये। योजना के अंतर्गत उद्योग हेतु 50 हजार रुपये से 50 लाख रुपये तक का ऋण दिया जायेगा। इसी तरह सेवा एवं खुदरा व्यवसाय हेतु 50 हजार रुपये से 25 लाख रुपये तक का ऋण मिलेगा।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए आवेदन कैसे करें
योजना में बैंक ब्याज दर पर 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान तथा CGTMSE ग्यारंटी फीस शत-प्रतिशत अधिकतम 7 वर्षों तक दी जाएगी। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में लाभ लेने हेतु एम. पी. ऑन लाइन के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। अनिवार्य दस्तावेज न्यूनतम 8 वीं अंकसूची, जाति प्रमाण-पत्र (पिछड़ा वर्ग हेतु), मूल निवासी प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक हो), पेन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, आय प्रमाण-पत्र (वार्षिक 12 लाख से कम), कोटेशन के साथ ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।