Madhya Pradesh employees selection board Bhopal द्वारा म.प्र. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय,खेल, एवं संगीत-गायन वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत गायन-वादन एवं नृत्य) तथा म.प्र. शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंर्तगत माध्यमिक (विषय), प्राथमिक शिक्षक (खेल,संगीत गायन-वादन एवं नृत्य) चयन परीक्षा- 2024 की तारीख बदल दी गई है। कोई नोटिफिकेशन नहीं, कोई प्रेस रिलीज नहीं, EXAMINATION SCHEDULE में जाकर डेट अपडेट कर दी।
MP VARG-2 परीक्षा की तारीख में दूसरा संशोधन
MPESBS EXAMINATION SCHEDULE के अनुसार Madhya Pradesh Secondary Teacher (Subject, Sports, and Music-Singing-Playing), Primary Teacher (Sports, Music-Singing-Playing and Dance) under the School Education Department of Madhya Pradesh Government and Madhya Pradesh Secondary (Subject), Primary Teacher (Sports, Music-Singing-Playing and Dance) under the Tribal Affairs Department – 2024 की तारीख सबसे पहले 20 मार्च घोषित की गई थी, इसके बाद अपडेट करके 15 अप्रैल कर दी गई थी और अब Start From 20 Apr. 2025 कर दी गई है।
सारी गड़बड़ CPI के कारण हुई
यह सारी गड़बड़ आयुक्त लोक शिक्षण संचल लाने के कारण हुई है। उन्होंने चयन परीक्षा में भी उम्मीदवारों की आयु सीमा निर्धारित कर दी। जब उम्मीदवारों ने उन्हें बताया कि, आयु की सीमा का निर्धारण पात्रता परीक्षा में किया जाता है, चयन परीक्षा में नहीं। उन्होंने किसी की बात नहीं मानी। मजबूरी में उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट जाना शुरू कर दिया। हाईकोर्ट ने भी केवल उन्हीं उम्मीदवारों को न्याय दिया, जो न्याय मांगने के लिए आए थे। जिन उम्मीदवारों ने वकीलों को फीस नहीं दी, उन्हें पात्रता होने के बावजूद फॉर्म भरने का मौका नहीं मिला।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |