मध्य प्रदेश के सतना जिले में लगभग डेढ़ दर्जन विद्यार्थियों ने शनिवार की रात अचानक कलेक्टर के घर का घेराव कर दिया। उनका कहना था कि छात्रावास में उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। पौष्टिक भोजन नहीं मिलता। सवाल करो तो छात्रावास की महिला कर्मचारी, थाली में से रोटियां छीन लेती हैं। भूख से तड़पते हुए रात बितानी पड़ती है।
रात के समय अचानक कलेक्टर आवास पर आ पहुंचे विद्यार्थी
सतना में मैहर बायपास रोड पर स्थित अनुसूचित जाति जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में रहने वाले लगभग डेढ़ दर्जन विद्यार्थी शनिवार की रात अचानक कलेक्टर बंगला पहुंच गए। वहां मौजूद सरकारी कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को बताया कि, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस से मुलाकात नहीं हो सकती है तो सभी विद्यार्थी वहीं पर धरना देकर बैठ गए। कुछ देर बाद सिविल लाइन पुलिस टीम के साथ एसडीएम राहुल सिलाडिया, कलेक्टर के आवास पर आए और विद्यार्थियों को वापस जाने के लिए कहा परंतु धरने पर बैठे विद्यार्थी कलेक्टर से मिले बिना वापस जाने को तैयार नहीं थे। वह अपने छात्रावास अधीक्षक रामानंद कुशवाहा के खिलाफ शिकायत लेकर आए थे।
पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के विद्यार्थियों की शिकायत
छात्रों का आरोप है कि छात्रावास अधीक्षक अपनी मनमानी चला रहे हैं। निर्धारित समय पर उनके द्वारा खाना नहीं दिया जाता और जो मिलता है वह खाने लायक नहीं होता। इस बात की शिकायत करने पर अधीक्षक गाली-गलौच और मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। वहीं शासन की तरफ से छात्रों के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले टेबल, कुर्सी समेत अन्य चीजें अधीक्षक रामानंद ने ताले में बंद कर रखी है। यही नहीं उनकी सह पर हॉस्टल में कार्यरत महिला कर्मचारी भी मनमानी करती हैं और विरोध करने पर झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती हैं। उनकी रोटियां छीन लेती है। उन्हें रात में भूखे सोना पड़ता है। छात्रों ने कहा कि जब तक कलेक्टर उनकी बात सुनकर उचित समाधान नहीं करेंगे, तब तक उनमें से कोई भी छात्र हॉस्टल नहीं लौटेगा।
एक छात्रावास के विद्यार्थियों की मांग पूरी हुई तो दूसरे आ गए
छात्रवासी विद्यार्थियों के द्वारा कलेक्टर बंगले के सामने धरना देने की यह दूसरी घटना है। पोस्ट मैट्रिक छात्रावास से पहले नई बस्ती स्थित छात्रावास के छात्र भी भोजन नहीं मिलने की शिकायत को लेकर धरना दे चुके हैं। इस मामले में जांच के पश्चात नई बस्ती के छात्रावास अधीक्षक को छात्रावास से हटकर डीओ ट्रायबल कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। अब देखना होगा कि मैहर बायपास स्थित छात्रावास में व्याप्त अनियमिताओं के मामले में क्या कार्रवाई की जाती है। एसडीएम राहुल सिलाडिया ने मामले की जांच का भरोसा दिया है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |