यह भारतीय रेलवे में मेंटेनेंस घोटाले का परिणाम हो सकता है। मध्य प्रदेश में उज्जैन के पास तराना में रविवार शाम बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) ट्रेन में आग लग गई। यह घटना तब हुई जब ट्रेन काली सिंध नदी के ब्रिज पर थी। इसी सप्ताह सोमवार को नर्मदापुरम जिले में इटारसी और बानापुरा के बीच में खुटवासा रेलवे स्टेशन के पास बिल्कुल ऐसी ही घटना हुई थी।
रेलवे का आधिकारिक बयान
रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि ट्रेन बीकानेर से चलकर बिलासपुर जा रही थी। शाम करीब 5:30 बजे तराना रोड स्टेशन से पहले ट्रेन के पावर कोच में आग लगी। इसके बाद ट्रेन से इस डिब्बे को अलग कर दिया गया। इस दौरान तराना से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। ट्रेन को तराना स्टेशन पर रोक दिया गया था। आग पर काबू पाने के बाद उज्जैन रेलवे स्टेशन से पावर कोच मंगाया गया। इसके बाद शाम 6:32 बजे ट्रेन को भोपाल के लिए रवाना किया गया।
घटनास्थल पर पब्लिक ने क्या बताया
ग्रामीण मुकेश रावल ने बताया कि ट्रेन में आग उस समय लगी जब वो काली सिंध नदी के ब्रिज पर थी। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ट्रेन में मौजूद रेलवे स्टाफ के साथ आग को बुझाने के लिए पानी और अन्य साधनों से प्रयास किए। ट्रेन को रोक दिया गया था। सभी यात्री बाहर निकल आए थे। किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं था। बाद में रेलवे की रेस्क्यू टीम भी आ गई।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |