MPPSC NEWS - खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा निरस्त, फीस वापस की जाएगी

Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा आयोजित खाद्य सुरक्षा अधिकारी चयन परीक्षा 2024 को अचानक निरस्त (cancel) कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उनकी फीस वापस कर दी जाएगी। इसके संबंध में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।  

सरकार ने शैक्षणिक अर्हता में परिवर्तन किया

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा जारी विज्ञप्ति में लिखा है कि, मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) के पदों की पूर्ति हेतु आयोग की वेबसाइट पर विज्ञापन क्रमांक 57/2024, दिनांक 31.12.2024 को प्रकाशित किया गया था। कार्यालय आयुक्त, खाद्य लागू सुरक्षा एवं नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के पत्र क्रमांक एक/स्था. 1/41-8/2022/2602, दिनांक 25.04.2025 में उल्लेख किया गया है कि उक्त पद की शैक्षणिक अर्हता में भारत सरकार द्वारा अधिसूचना, दिनांक 28.03.2025 के माध्यम से संशोधन किए जाने के कारण उक्त विज्ञापन निरस्त करने का अनुरोध किया गया है। अतः विभाग के अनुरोध पर उक्त विज्ञापन निरस्त किया जाता है।  

उपरोक्त विज्ञापन अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर चुके अभ्यर्थियों हेतु उनके द्वारा भुगतान किए गए शुल्क की वापसी संबंधित कार्यवाही ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। इस हेतु आवेदक आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 15.05.2025 से दिनांक 30.05.2025 तक उपलब्ध लिंक पर शुल्क वापसी के लिए आवेदन कर सकेंगे।  

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!