Nubia Z70S Ultra Photographer Edition की लॉन्चिंग डेट, खास बातें पढ़िए

Nubia Z70S Ultra Photographer Edition का इंतजार खत्म होने वाला है। कंपनी ने लांचिंग की तारीख घोषित कर दी है। इस मोबाइल फोन को अप्रैल महीने के लास्ट वीक में चीन में लॉन्च किया जाएगा। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस फोन में ऐसा क्या है जो कुछ लोग इसके लिए क्रेज़ी हुए जा रहे हैं। 

Physical Mechanical Shutter Button पुराने जमाने में ले जाता है

जैसा कि इसके नाम में फोटोग्राफर एडिशन शामिल है तो सबसे पहले कैमरे की ही बात करेंगे। कंपनी का दावा है कि फिजिकल मैकेनिकल शटर बटन आज की तारीख में ज्यादातर स्मार्टफोन में नहीं है। इस फोन में दो लेवल पर मैकेनिकल शटर बटन मिलते हैं। यह बिल्कुल DSLR कैमरे जैसा है। बटन को आधा प्रेस करने से कैमरे का फोकस क्लियर होता है। और पूरा प्रेस कर देने पर फोटो क्लिक हो जाता है। यह बिल्कुल प्रोफेशनल फोटोग्राफी जैसा एक्सपीरियंस है। इसके कारण पुराने जमाने के कैमरे याद आ जाते हैं। यह फीचर भी ज्यादातर स्मार्टफोन में नहीं है। 

External Lenses Support

यह फोन एक्सटर्नल लेंस (जैसे मैक्रो, वाइड-एंगल, या टेलीफोटो) को सपोर्ट करता है। इसके कारण आप ज्यादा बेहतर फोटोग्राफी कर पाते हैं। आप नेचर की फोटोग्राफी करते हैं, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी करते हैं, स्पोर्ट्स की फोटोग्राफी करते हैं या फिर किसी पौधे के पत्ते पर ओस बूंद में दिखाई दे रही किसी परछाई को क्लिक करना चाहते हैं। लेंस बदलकर आसानी से कर सकते हैं। 

Live Telecast

35mm Fifth-Generation High-Definition Main Lens के कारण आप किसी भी कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट कर सकते हैं। इसके रिजल्ट बिल्कुल प्रोफेशनल कैमरे की तरह रहेंगे। आपके फॉलोवर्स अथवा आपके दर्शक अपनी स्क्रीन पर आपका फोटो-वीडियो की क्वालिटी देखकर कभी नहीं समझ पाएंगे कि आप एक स्मार्टफोन से लाइव टेलीकास्ट कर रहे हैं। 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 50x हाइब्रिड जूम देता है, जो सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा या वीवो X100 अल्ट्रा जैसे फ्लैगशिप फोन्स से बेहतर है। यह दूर की तस्वीरों में भी शार्प और डिटेल्ड रिजल्ट देता है, जो कई फोन्स में मुश्किल होता है।

Highlights of photo and video software 

  • कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि एंड्रॉइड 15 पर आधारित, नेबुला AIOS पर चलने वाला यह फोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एल्गोरिथम से लेस है। 
  • AI सीन ऑप्टिमाइज़ेशन ऑटोमेटिक काम करता है। लैंडस्केप, पोर्ट्रेट, नाइट शॉट्स को डिटेक्ट करके फोटो वीडियो की क्वालिटी को परफेक्ट कर देता है। 
  • AI-पावर्ड पोट्रेट मोड पूरा का पूरा स्टूडियो आपके स्मार्टफोन के अंदर क्रिएट कर देता है। सब्जेक्ट की स्किन टोन को पहचानता है। उसके बैकग्राउंड को ब्लर कर देता है। बिल्कुल ऐसे लगता है जैसे स्टूडियो के भीतर बैठकर फोटो क्लिक किया है। 
  • सुपर नाइट मोड सबसे खास है। कितनी भी कम रोशनी क्यों ना। माचिस की एक तीली जल रही है तो सब्जेक्ट को पहचान लेता है और इतना क्लियर फोटो वीडियो कैप्चर करता है कि, रात के अंधेरे में अपने बच्चों के साथ घोंसले में सो रही चिड़िया को डिस्टर्ब किए बिना कैप्चर कर सकते हैं। कम रोशनी में भी क्लियर और ब्राइट फोटोज़ के लिए AI-बेस्ड नॉइज़ रिडक्शन मिलता है। 
  • AI-based video stabilization and real-time HDR processing के कारण हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्ड होते हैं,  जो मूवमेंट के दौरान भी स्मूद और वाइब्रेंट रहती है। क्रिएटिव वीडियोग्राफी के लिए Multi-camera video mode बड़ा मजेदार है। एक साथ सारे कैमरे काम करने लगते हैं। 

Nubia Z70S Ultra Photographer Edition Price 

  • 12GB RAM + 256GB स्टोरेज: ¥4,599 (लगभग ₹53,700)
  • 16GB RAM + 512GB स्टोरेज: ¥4,999 (लगभग ₹58,300)
  • 16GB RAM + 1TB स्टोरेज: ¥5,599 (लगभग ₹65,300)
  • 24GB RAM + 1TB स्टोरेज: ¥6,299 (लगभग ₹73,500) 

विनम्र अनुरोध - कृपया हमें Google News पर Follow करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए Telegram channel सब्सक्राइब करें एवं हमारे WhatsApp community ज्वॉइन करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
तकनीकी से जुड़े समाचार प्राप्त करने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!