NVS नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ गंदी बात, संविदा शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज, Bhopal Samachar

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में स्थित एक नवोदय विद्यालय में कई विद्यार्थियों के साथ आपत्तिजनक हरकत का मामला सामने आया है। स्कूल की आंतरिक कमेटी की जांच के बाद पुलिस ने एक संविदा शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच में पाया गया की कक्षा में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को लंबे समय तक शोषण का शिकार होना पड़ा। कठोर अनुशासन होने के कारण विद्यार्थी स्वयं अपने शोषण के विरुद्ध शिकायत नहीं कर पाए।

नवोदय विद्यालय बिरखड़ी जिला भिंड की घटना

पुलिस थाना रौन जिला भिंड में, नवोदय विद्यालय बिरखड़ी के प्रभारी प्राचार्य द्वारा एक लिखित शिकायत प्रस्तुत करके बताया था कि हाथ से करीब 9 महीने पहले विनोद कुमार सोनी निवासी लोहार गांव गुनौर पन्ना में मध्य प्रदेश की संविदा नियुक्ति हुई थी। उन्हें PGT - कंप्यूटर साइंस पढ़ने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल द्वारा नियुक्त किया गया था। दिनांक 25 मार्च 2025 को दोपहर करीब 12:00 बजे नवोदय विद्यालय की काउंसलर भवानी प्रसाद गोस्वामी ने बताया कि अध्यापक विनोद कुमार सोनी के द्वारा कक्षा 6 के विद्यार्थियों के साथ बेड टच किया जा रहा है। इस जानकारी की सत्यता पता करने के लिए संबंधित विद्यार्थियों को नियमित शिक्षकों की टीम के सामने बुलाकर पूछताछ की गई। 

सभी विद्यार्थियों ने सूचना को सही बताया। इसके अलावा लिखित शिकायत भी की। विद्यार्थियों की शिकायत की जांच के लिए वरिष्ठ शिक्षक श्याम नरेश के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया। कमेटी की जांच में घटनाओं का विस्तृत विवरण मिला। इसके आधार पर पीड़ित विद्यार्थियों के पेरेंट्स को मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना दी गई। आवेदन में लिखा है कि उनके साथ पीड़ित विद्यार्थियों के पेरेंट्स भी मौजूद है। 

स्कूल में वरिष्ठ शिक्षक द्वारा की गई जांच और पेरेंट्स की मौजूदगी में प्रभारी प्राचार्य द्वारा की गई शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(3) तथा पोक्सो एक्ट की धारा 3/4, 5/6, 9/10 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!