RADHA RAMAN HC INSTITUTE संचालक के खिलाफ मामला दर्ज, फर्जीवाड़े का आरोप

RADHA RAMAN HEALTH CARE INSTITUTE संचालक के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी की शिकायत पर FIR दर्ज की गई। शिकायत में इंस्टिट्यूट को फर्जी बताया गया है। प्रशासनिक टीम ने जब जांच की तो इंस्टिट्यूट के ऑफिस में शराब की बोतलें में मिली। 

राधारमण हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट के पास किसी प्रकार की मान्यता नहीं

महिला एवं बाल विकास अधिकारी ब्रजेश त्रिपाठी ने गोपालगंज थाने में लिखित शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, बाल कल्याण समिति, शिक्षा कौशल विभाग, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ राधारमण हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में पाया गया कि संस्था के द्वारा नर्सिंग अस्सिटेंट, वार्डबॉय, जनस्वास्थ्य रक्षक आदि पाठ्यक्रमों के सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन किया जा रहा है। जिसके संबंध में संस्था से मान्यता प्राप्त संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए बोला गया। लेकिन संस्था के द्वारा किसी भी प्रकार के मान्यता प्राप्त संबंधी और अध्ययन संबंधी दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नहीं कराए गए। साथ ही संस्था के बाहर कौशल विकास पाठ्यक्रम अध्ययन संबंधी जो बोर्ड लगाया गया है, उस संबंध में भी संस्था के द्वारा कोई वैध व प्रमाणीकरण, मान्यता संबंधी दस्तावेज पेश नहीं किए गए।

फर्जी तरीके से बनाए जा रहे थे सर्टिफिकेट

मौके पर उपस्थित IIT SAGAR के कर्मचारी अनुराग पाठक और अशोक डागोर ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना करीब 8 साल से बंद है। फिर भी उस योजना के तहत फर्जी कोर्स का संचालन कर संस्था के द्वारा उसके नाम से फर्जी सर्टिफिकेट बांटे जा रहे हैं। कौशल विकास अधिकारी अनुराग पाठक और अशोक डागोर के द्वारा भी उक्त सर्टिफिकेट को फर्जी बताया गया। मौके पर मौजूद संस्था के स्टाफ से संस्था के संचालक सुनील नेमा की उपस्थिति के संबंध में पूछा गया। लेकिन संचालक मौके पर उपस्थित नहीं हुए और न ही मौजूद स्टाफ के द्वारा संस्था संचालन करने संबंधी कोई भी वैध दस्तावेज पेश किए गए।

संस्थान में मिली शराब की खाली बोतलें

निरीक्षण के दौरान टीम को संस्थान में आपत्तिजनक सामग्री शराब की खाली बोतलें मिलीं। जिन्हें जब्त किया गया। संस्था के द्वारा बिना अनुमति और मान्यता संबंधी दस्तावेजों के फर्जी सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन कर छलपूर्वक बच्चों के नाम के फर्जी दस्तावेज बच्चों को दिए जा रहे थे। जिसके बदले उनसे रुपए लिए जा रहे थे। मौके से बड़ी संख्या में दस्तावेज भी मिले हैं। मामले में पंचनामा कार्रवाई करने के बाद गोपालगंज थाने में शिकायत की गई। शिकायत पर पुलिस ने जांच करते हुए राधा रमण इंस्टीट्यूट के संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!