Rashifal: अक्षय तृतीया से मेष Aries, वृषभ Taurus और सिंह Leo राशि वालों की किस्मत बदलेगी

Akshaya Tritiya एक ऐसी तिथि है, जो कभी क्षय नहीं होती। इस दिन बिना किसी मुहूर्त शोधन के शुभ कार्य (Auspicious Activities) किए जा सकते हैं। इसलिए भारत में अक्षय तृतीया के दिन सबसे अधिक पाणिग्रहण संस्कार (Marriage Ceremonies) आयोजित किए जाते हैं। ज्योतिष (Astrology) की दृष्टि से यह तिथि मेष राशि (Aries Horoscope), वृषभ राशि (Taurus Horoscope) और सिंह राशि (Leo Horoscope) वालों के लिए विशेष रूप से फलदायी (Fruitful) होगी।

मेष राशिफल (Aries Horoscope)

मेष राशि (Aries) के जातकों के लिए अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) अत्यंत शुभ (Auspicious) होगी। पराक्रम (Courage) और आत्मविश्वास (Self-Confidence) में वृद्धि होगी। लंबे समय से रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे और नए प्लान्स (New Plans) बनेंगे। आर्थिक स्थिति (Financial Condition) मजबूत होगी और धन लाभ (Wealth Gain) के प्रबल योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र (Career) में विस्तार (Expansion) होगा।
पारिवारिक जीवन (Family Life) सुखमय रहेगा और रिश्तों (Relationships) में मधुरता आएगी। इस दिन सोने (Gold) या चांदी (Silver) की वस्तु खरीदना आपके लिए और भी लाभकारी (Beneficial) हो सकता है।

वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)

वृषभ राशि (Taurus) वालों के लिए अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का दिन मंगलकारी (Prosperous) होगा। वाणी (Speech) में मधुरता आएगी, जिससे सामाजिक (Social) और व्यावसायिक क्षेत्रों (Business) में आपके संबंध मजबूत होंगे। आर्थिक मामलों (Financial Matters) में लाभ होगा और निवेश (Investment) के लिए यह समय बहुत अनुकूल (Favorable) है। पैतृक संपत्ति (Ancestral Property) से लाभ की संभावना है। प्रेम संबंध (Love Life) में प्यार बढ़ेगा।
अविवाहित (Unmarried) लोगों के लिए विवाह प्रस्ताव (Marriage Proposals) आ सकते हैं। इस दिन माता लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) की विधिवत पूजा-अर्चना (Lakshmi Puja) अवश्य करें, क्योंकि उनकी विशेष कृपा आप पर बनी रहेगी।

सिंह राशिफल (Leo Horoscope)

सिंह राशि (Leo) के जातकों के लिए अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) उन्नति (Progress) के नए द्वार खोलेगी। मान-सम्मान (Reputation) बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र (Workplace) में आपके कार्य की प्रशंसा होगी और आपका कद (Stature) बढ़ेगा। अधिकारियों (Superiors) का सहयोग मिलेगा। आर्थिक स्थिति (Financial Stability) मजबूत होगी और आय के नए स्रोत (New Income Sources) बनेंगे। स्वास्थ्य (Health) के प्रति थोड़ी सावधानी बरतें। 
कुल मिलाकर, यह समय आपके लिए सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) से भरपूर रहेगा। इस दिन जरूरतमंदों को दान (Charity) करें, इससे आपके जीवन में खुशहाली (Prosperity) आएगी।

डिस्क्लेमर: यह राशिफल उत्तर भारत में प्रचलित ज्योतिष विधि के अनुसार शोधित किया गया है। यदि आप ज्योतिष में अथवा ज्योतिष की उत्तर भारतीय विधि में विश्वास नहीं करते तो कृपया इस राशिफल पर कोई विचार नहीं करें। किसी भी प्रकार की जिज्ञासा अथवा प्रश्न के लिए कृपया अपने स्थानीय ज्योतिष विद्वान थे संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!