यह अपराध का एक नया तरीका है। सागर में रहने वाला अनस अली अपने ही गांव की एक 18 वर्षीय लड़की को उसकी शादी के ठीक पहले भगा कर ले गया। इससे पहले भी वह एक लड़की को भगा ले गया था। लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक होती है, इसलिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। अनस अली सब कुछ जानता है। उसे इस तरह का तमाशा बनाने में आनंद आता है। पिछली बार सब कुछ इसकी प्लानिंग के हिसाब से हुआ था लेकिन इस बार पूरे गांव में तनाव फैल गया है।
सागर जिले के सानौधा गांव में तनाव की स्थिति
सागर जिले के सानौधा गांव में शनिवार को तनाव के हालात बन गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक के घर और दुकानों में तोड़फोड़ कर आगजनी कर दी। पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए, जबकि हालात काबू में लाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। फिलहाल हालात तो कंट्रोल में हैं, लेकिन गांव में अब भी स्थिति तनावपूर्ण है, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है। ग्रामीण लगातार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पुलिस से कर रहे हैं।
ग्वालियर पुलिस की ओर से सूचना दी गई है कि उन्होंने शनिवार की देर रात रेलवे स्टेशन से एक लड़का और लड़की को निगरानी में लिया है। इनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी। पूछताछ में पता चला है कि यह सागर के रहने वाले हैं। सागर पुलिस ने बताया कि, उन्होंने ग्वालियर पुलिस को अलर्ट दिया था। पड़ाव थाना प्रभारी आलोम परिहार ने बताया कि जैसे ही युवक-युवती यहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें निगरानी में ले लिया। पुलिस ने दोनों की जानकारी सागर पुलिस को दे दी है। सागर पुलिस ग्वालियर के लिए रवाना हो गई है।
पुलिस कार्रवाई करती तो भोपाल में ही पकड़े जाते
युवती के चाचा ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि गुरुवार रात करीब 2-3 बजे के बीच गांव का ही अनस अली नाम का युवक लड़की को घर से भगाकर ले गया। जब सुबह तक युवती नहीं मिली तो हम शुक्रवार सुबह सानौधा थाने पहुंचे, लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई। एफआईआर दोपहर करीब 3 बजे दर्ज की गई। इससे पहले हम पुलिस से लगातार कार्रवाई की मांग करते रहे। चाचा के मुताबिक, पुलिस ने कुछ नहीं किया तो हमारे परिवार के लोगों ने खुद सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को सौंप दिए। फुटेज में गाड़ी सिहोरा की ओर जाती दिखी। इसके बावजूद पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई। बाद में युवती की लोकेशन भोपाल में ट्रेस हुई तो पुलिस टीम वहां गई, लेकिन केवल गाड़ी बरामद कर लौट आई। राकेश का कहना है कि पुलिस ने शुरू से ही मामले में लापरवाही बरती है।
जब शादी के लिए मेहमान आने लगे, तब लड़की को लेकर भाग गया
चाचा ने बताया कि मेरी 18 वर्षीय भतीजी की शादी तय हो चुकी थी। शनिवार, 19 अप्रैल को लगुन लेकर जाना था और अगले दिन (रविवार को) बारात आने वाली थी। घर में शादी की तैयारियां थीं। मेहमानों का आना भी शुरू हो चुका था। इससे पहले ही वो मेरी भतीजी को ले गया। युवती घर से गहने और नकद रुपए भी साथ लेकर गई है। इस बारे में अनस अली पुत्र कल्लू अली (22) निवासी सानौधा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने युवक के पिता को थाने बुलाया, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं की।
युवक की मोबाइल रिपेयरिंग और कोल्ड ड्रिंक की दुकान
अनस अली की गांव में मोबाइल रिपेयरिंग और कोल्ड ड्रिंक की दुकानें हैं। स्थानीय लोगों और युवती के परिजन का आरोप है कि युवक और उसके परिजन सट्टा, जुआ और शराब जैसे अवैध कारोबार में लिप्त हैं। पूरा परिवार आपराधिक प्रवृत्ति का है। घटना के बाद से युवक और उसके परिवार के सभी सदस्य गांव से लापता हैं।
विधायक बोले- युवक ने दूसरी बार ऐसी हरकत की
नरयावली विधायक प्रदीप लारिया को जैसे ही घटनाक्रम की जानकारी मिली, वे तत्काल सानौधा गांव पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत कराया। विधायक लारिया ने कहा- यह अत्यंत संवेदनशील मामला है। मुझे जैसे ही सूचना मिली, मैंने 18 अप्रैल को एएसपी और सानौधा थाना प्रभारी से फोन पर बात कर तत्काल सख्त कार्रवाई के लिए कहा था। विधायक ने यह भी बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें अवगत कराया है कि यह अनस अली की दूसरी ऐसी हरकत है। इससे पहले भी वह एक अन्य लड़की को भगाकर ले जा चुका है। विधायक ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के साथ-साथ पूरे नेटवर्क पर कार्रवाई की मांग करते हुए इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी चर्चा की है।
परिवार गलत कामों में शामिल, अतिक्रमण भी किया
ग्रामीणों का आरोप है कि अनस और उसका परिवार लंबे समय से सानौधा क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ और सट्टे का संचालन करता आ रहा है। परिवार ने सानौधा स्थित पुरातात्विक महत्व की भूमि सहित राजस्व विभाग की कई सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है। स्थानीय लोगों ने ये भी कहा कि आरोपी परिवार एक ब्यूटी पार्लर का संचालन करता है, जो कथित रूप से अवैध गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है। इस पार्लर की आड़ में क्षेत्र की बहन-बेटियों को बहलाने-फुसलाने का काम किया जा रहा है।
गांव में तनाव का माहौल, भारी पुलिस बल तैनात
घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस टीमें लगातार फ्लैग मार्च निकाल रही हैं और गांव की हर गली पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी स्थान पर भीड़ न लगाएं और शांति बनाए रखें।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |