भारत में भारतीय स्टेट बैंक की अपनी प्रतिष्ठा है। लोग इस बैंक पर और बैंक के कर्मचारियों पर भरोसा करते हैं और अपने जीवन की सारी बचत इस बैंक में जमा करवा देते हैं, लेकिन सावधान हो जाने की जरूरत है। कृपया अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कीजिए। पासबुक में एंट्री करवाइए क्योंकि, इंदौर में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एक असिस्टेंट मैनेजर ने एक विनम्र व्यक्ति को बेवकूफ समझा और उसके खाते में से 33 लाख रुपए गायब कर दिए। बैंक इस गड़बड़ी को पकड़ भी नहीं पाया। खाता धारक द्वारा शिकायत करने पर बड़ी मुश्किल से जांच की गई और तब खुलासा हुआ।
SBI के अधिकारी, आपके बैंक खाते के लिए कितना बड़ा खतरा है, पढ़िए
खाताधारक का नाम श्री जनक पलटा है। जनक जी को भारत के प्रतिष्ठित पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में है। दिनांक 1 जून 2020 को उन्होंने एसबीआई में स्पेशल टर्म डिपाजिट (फिक्स डिपाजिट) करवाया था। अवधि पूरी हो जाने पर सारा पैसा उनके बचत खाते में ट्रांसफर हो गया। जनक जी अपना पैसा निकालने के लिए नहीं आए। असिस्टेंट मैनेजर दिनेश डोंगरे ने इस बात का फायदा उठाया और 10 लाख रुपए कैश निकाल लिए। 23.47 लाख रुपए पंकज जिनवाल नाम के एक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। पंकज की मंजूरी के बिना पंकज के बैंक खाते में यूजर आईडी पासवर्ड और मोबाइल नंबर बदल दिया गया। इसके बाद एसबीआई का असिस्टेंट मैनेजर दिनेश डोंगरे, पंकज जिनवाल के बैंक खाते को ऑपरेट करने लगा। उसके खाते से ट्रांजैक्शन करने लगा।
सीबीआई द्वारा मामला दर्ज
सामाजिक कार्यकर्ता श्री जनक पलटा जब अपने पैसे निकालने आए तो पता चला कि उनके बैंक अकाउंट से पहले ही निकासी हो चुकी है। असिस्टेंट मैनेजर दिनेश डोंगरे ने सोचा होगा कि सीधा-साधा आदमी क्या कर लेगा लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता श्री जनक पलटा ने विधिवत शिकायत की। शिकायत की जांच हुई और असिस्टेंट मैनेजर दिनेश डोंगरे के खिलाफ सबूत मिल गए। सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है। जल्दी ही असिस्टेंट मैनेजर दिनेश डोंगरे को गिरफ्तार किया जाएगा।
इस मामले में आरोपी अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है परंतु सीबीआई की FIR इस बात की गारंटी नहीं है कि भविष्य में कोई दूसरा असिस्टेंट मैनेजर हमारे या आपके बैंक खाते में सेंड मेरी नहीं करेगा। सिस्टम को ठीक करने की जरूरत है। अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया को ठीक करने की जरूरत है। सिस्टम में गड़बड़ी के कारण करोड़ों लोगों के बैंक खाता खतरे में है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।