IPS Sanjeev Kumar Sinha को गुना के पुलिस अधीक्षक पद से हटाए जाने के मामले में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और कांग्रेस पार्टी के कुलगुरु दिग्विजय सिंह के बीच विरोधाभास की स्थिति बन गई है। पटवारी ने जैसे खराब अधिकारी बताया था, दिग्विजय सिंह ने आज उसे ही अच्छा अधिकारी बताया है।
जीतू पटवारी ने गुना के एसपी को हटाने की मांग की थी
पिछले दिनों में हुई हिंसा के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुना जिले के कलेक्टर और एसपी को इसके लिए जिम्मेदार बताते हुए। दोनों को बदल देने की अपील मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की थी। 5 दिन पहले जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि गुना से मिल रही तनाव की सूचनाएं मध्यप्रदेश की शांतिप्रिय छवि को नुकसान पहुंचाने वाली हैं। मै सभी समुदायों से शांति, सद्भाव और समन्वय की अपील करता हूं। गुना में बेलगाम हुई अराजक कानून-व्यवस्था के लिए जिला पुलिस और प्रशासन जिम्मेदार है। राज्य सरकार को गुना के एसपी और कलेक्टर को तत्काल बदल देना चाहिए।
दिग्विजय सिंह गुना एसपी को बदलने का विरोध कर रहे हैं
शनिवार को राज्य शासन ने गुना SP संजीव कुमार सिंहा का तबादला कर दिया। उन्हें पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है। वहीं 2017 बैच के IPS अंकित सोनी को गुना का SP बनाया गया है। वह अभी तक इंदौर में पदस्थ थे। SP के तबादले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- "माननीय मुख्यमंत्री जी क्या यही आपका शासन चलाने का तरीका है? जो पुलिस अधिकारी कानून का पालन करे संविधान का पालन करे उसे आप प्रताड़ित करें और जो कानून का पालन ना करते हुए अपराधियों का संरक्षण करे उसे आप सम्मानित करें? यह उचित नहीं है। इस प्रकार का आपका व्यवहार मुख्यमंत्री जी इतिहास आप को माफ नहीं करेगा। जय सिया राम।"
क्या दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी का विरोध कर रहे हैं
दिग्विजय सिंह की सोशल मीडिया पोस्ट के शब्दों में तो मध्य प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री का जिक्र किया गया है परंतु सवाल तो करना पड़ेगा कि क्या दिग्विजय सिंह, अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का विरोध कर रहे हैं। सरकार ने जब जीतू पटवारी की मांग को मंजूर करते हुए गुना में हुई हिंसा के मामले में पॉलिटिकल टाइप बयान देने वाले, और कई दिनों तक तनाव की स्थिति को नियंत्रित करने में असफल रहने वाले अधिकारी को हटाया गया तो दिग्विजय सिंह इसका विरोध क्यों कर रहे हैं।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |