भारत के स्टॉक मार्केट में लंबे समय के बाद एक आईपीओ ओपन होने जा रहा है। 12 साल से इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल बना रही कंपनी ने शेयर बाजार में सार्वजनिक प्रस्ताव प्रस्तुत कर दिया है। सिर्फ ₹15000 में कोई भी व्यक्ति इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी खरीद सकता है।
About Ather Energy Limited in Hindi
अथर एनर्जी लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2013 में हुई थी यह एक भारतीय कंपनी है। electric two-wheeler (E2W), electric scooters, battery packs, charging infrastructure, और software systems के design, development, एवं in-house assembly का काम करती है। कंपनी ने अपने डॉक्यूमेंट में दावा किया है कि 1 अप्रैल 2023 से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक अर्थात वर्तमान वित्तीय वर्ष के 9 महीना में उसने 107,983 E2Ws और 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक Fiscal Year 2024 में 109,577 E2Ws का विक्रय किया। Tarun Sanjay Mehta, Swapnil Babanlal Jain, and HMCL इस कंपनी के प्रमोटर्स है। कंपनी का ऑफिस बेंगलुरु कर्नाटक में है
कंपनी की ओर से कहा गया है, 31 दिसंबर, 2024 तक, हमारे पास भारत में 265 experience centres और 233 service centres, नेपाल में पांच experience centres और चार service centres, तथा श्रीलंका में 10 experience centres और 1 service centre थे। कंपनी के सभी प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग तमिलनाडु की फैक्ट्री में की जाती है। 31 मार्च, 2024 की तारीख में अथर एनर्जी में 2,454 कर्मचारी काम कर रहे थे।
Ather Energy Limited Financial Information
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में .70% की कमी आई है और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 22.58% का घाटा हुआ है। इसके जिसके 1 साल पहले कंपनी के रेवेन्यू में 335.31%% की वृद्धि हुई थी लेकिन और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 151.24% का नुकसान दर्ज किया गया था। कुल मिलाकर यदि कंपनी की बिक्री बढ़ती है तो कंपनी का नुकसान बढ़ता है। कंपनी अब तक प्रॉफिट में नहीं आई है।
Ather Energy IPO Timeline
- IPO Open Date - Mon, Apr 28, 2025
- IPO Close Date - Wed, Apr 30, 2025
- Tentative Allotment - Fri, May 2, 2025
- Initiation of Refunds - Mon, May 5, 2025
- Credit of Shares to Demat - Mon, May 5, 2025
- Tentative Listing Date - Tue, May 6, 2025
Ather Energy IPO - Investment, GMP
- Face Value - ₹1 per share
- Issue Price Band - ₹304 to ₹321 per share
- Lot Size - 46 Shares
- Minimum investment - ₹14,766
- Maximum investment - ₹1,91,958
- GMP - 5.30%
Ather Energy IPO Apply or Not
यह कंपनी सन 2013 से लगातार स्ट्रगल कर रही है। आज की तारीख तक घाटे में चल रही है। इसके बावजूद कंपनी 12 साल पहले इन्वेस्ट किए गए ₹1 के बदले में 321 रुपए मांग रही है। बाजार में सामान्य तौर पर एक शेयर की Face Value मानी जाती है। इस हिसाब से कंपनी अपना एक शेयर ₹3210 में दे रही है। कंपनी पब्लिक से 2,980.76 रुपए का निवेश मांगने के लिए स्टॉक मार्केट में आई है।
- 927 करोड रुपए महाराष्ट्र में एक नई फैक्ट्री की स्थापना में खर्च किए जाएंगे।
- 40 करोड रुपए लोन और उधारी चुकाने में खर्च किए जाएंगे।
- 750 करोड़ रिसर्च एंड डेवलपमेंट में खर्च कर दिए जाएंगे।
- 300 करोड रुपए मार्केटिंग और विज्ञापन पर खर्च किए जाएंगे।
आज की तारीख तक किसी भी विशेषज्ञ ने इस आईपीओ की कोई समीक्षा नहीं की है परंतु ऊपर दी गई जानकारी से ऐसा महसूस होता है जैसे किसी नई कंपनी में इन्वेस्ट करने जा रहे हैं। यह बात भी समझना जरूरी है कि, जब कंपनी लगातार घाटे में चल रही है तो ₹10 के बदले में ₹3210 क्यों मांग रही है। प्रतिस्पर्धा के आते ही जिस कंपनी की बिक्री पर ब्रेक लग गया हो, क्या उसे कंपनी के आईपीओ में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए। जहां तक ग्रे मार्केट की बात है 15% से कम प्रीमियम को जीरो ही माना जाना चाहिए। क्योंकि आईपीओ से क्लोज होने के बाद कई बार इतना तो एडजस्ट हो जाता है।
जब कंपनी घाटे में है तो पुराने इन्वेस्टर्स को फायदा क्यों
यह सब कुछ मिलाकर टोटल ₹2017 करोड रुपए हुआ। कंपनी घाटे में है लेकिन कंपनी के पुराने इन्वेस्टर्स अपना प्रॉफिट सहित 354.76 crores लेकर कंपनी से बाहर निकल जाएंगे। इन पुराने इन्वेस्टर के 1.11 crore शेयर्स कंपनी पब्लिक में बांट देगी। यह सब कुछ टोटल करने पर भी 2371 करोड़ रुपए होता है। कंपनी पब्लिक से 2,980.76 crores कलेक्ट कर रही है। बचे हुए 609.76 करोड़ रुपये करोड रुपए का कंपनी क्या करेगी। मैनेजमेंट ने अब तक नहीं बताया है।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |