यदि आप अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो सिर्फ 2 मिनट के लिए रुक जाइए। इस समाचार में हम आपको बता रहे हैं कि अप्रैल के महीने में कितने स्मार्टफोंस लॉन्च होने जा रहे हैं और उनमें क्या खास बात है। यह समाचार आपको अपना डिसीजन बनाने के लिए काफी हेल्प कर सकता है।
Poco F7 Ultra
ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। Top-of-the-line Processor, IP68 Rating और 50MP Primary Sensor के साथ उपलब्ध है। इस महीने भारत में लांच होने की उम्मीद है। इसमें चार खास बातें होंगी:-
- 6.67-इंच 2K 12-बिट AMOLED डिस्प्ले (Display),
- 120Hz Refresh Rate,
- 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस
- Snapdragon 8 Elite Processor
अर्थात जो प्रोसेसर ग्लोबल मार्केट को दिया है वही प्रोसेसर भारत को मिलेगा।
iQOO Z10 5G
इसकी कीमत 22000 के आसपास होगी और लॉन्चिंग के समय बैंक ऑफर के साथ ₹20000 में मिल जाएगा। इसकी खास बातों में:-
- 2 Storage Variants128GB और 256GB
- iQOO Z10 में 6.67- Inch Quad-Curved AMOLED Display.
- 120Hz Refresh Rate.
- Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 Processor.
Vivo T4 5G
यह स्मार्टफोन Vivo T3 5G का अपग्रेडेड वर्जन है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह तो बताया जा रहा है कि अप्रैल के महीने में लॉन्च होगा परंतु इसमें ऐसा कौन सा जादू होगा जो दुनिया इसकी दीवानी हो जाएगी, कोई कुछ नहीं बता रहा है। शायद कंपनी के इंजीनियर डिसाइड नहीं कर पाए हैं कि अपग्रेडेड वर्जन में क्या अपग्रेड करना है।
Motorola Edge 60 Fusion
2 अप्रैल को भारत में लांच होने जा रहा है। इस महीने गैलेक्सी और आईफोन का कोई लॉन्च नहीं है इसलिए मोटरोला धूम मचाने के मूड में है। इस स्मार्टफोन में आपको क्या मिलेगा:-
- 1.5K All-Curved AMOLED Display.
- MediaTek Dimensity 7400 Chipset.
- 50MP Sony LYT 700 Primary Sensor.
- 13MP Secondary Lens.
- Third Camera भी हो सकता है।
- Selfie के लिए 32MP Front Camera.
Poco C71
डेट अनाउंस हो चुकी है। 4 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च होगा। यह एक बजट स्मार्टफोन है। इसमें आपको क्या मिलेगा:-
- 6.88-इंच का HD+ 120Hz डिस्प्ले।
- Triple TUV सर्टिफिकेशन।
- प्रीमियम स्प्लिट ग्रिड डिजाइन।
सबसे अच्छा स्मार्टफोन कौन सा है
इस प्रश्न का कोई उत्तर नहीं होता क्योंकि हर किसी के बजट और जरूरत के हिसाब से इसका सबसे अच्छा स्मार्टफोन अलग होता है। बजट का तो आपको पता है लेकिन हम आपको कुछ दूसरी बातें बता देते हैं।
Poco F7 Ultra का प्रोसेसर सबसे पावरफुल है डिस्प्ले और कैमरा काफी अच्छा है। वाटरप्रूफ है और धूल से भी कोई नुकसान नहीं होता। इसकी कीमत ₹60000 के आसपास है।
₹20000 से काम की बजट में मोटरोला देख सकते हैं। अच्छा विकल्प है। यदि मोटरोला पसंद नहीं है तो iQOO Z10 5G देख सकते हैं।
विनम्र अनुरोध - कृपया हमें Google News पर Follow करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए Telegram channel सब्सक्राइब करें एवं हमारे WhatsApp community ज्वॉइन करें।
तकनीकी से जुड़े समाचार प्राप्त करने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |