WhatsApp Group के लिए नया फीचर, Video Calling और Channels में बड़ा बदलाव

WhatsApp अपने आप को उपयोगी बनाए रखने के लिए लगातार अपडेट होता रहता है। WhatsApp Group के लिए एक नया फीचर रोल आउट किया गया है। इससे पहले वीडियो कॉलिंग और चैनल के लिए भी कुछ बड़े बदलाव किए गए थे। 

WhatsApp Online indicator 

WhatsApp group chats के दौरान अब आपको यह भी दिखाई देगा की आपके ग्रुप में ऐसे कितने लोग हैं जो अभी ऑनलाइन है। इस फीचर को ऑनलाइन इंडिकेटर कहा गया है। इसका फायदा दोनों प्रकार से होगा। यदि आपने पहले से कोई ग्रुप चैट शेड्यूल की हुई है तो आपको पता चल जाएगा कि कितने लोग समय पर उपस्थित हो गए हैं। यदि आप अचानक कोई ग्रुप चैट करना चाहते हैं तो ऑनलाइन इंडिकेटर आपको बता देगा कि कितने लोग व्हाट्सएप पर एक्टिव हैं। ऐसी स्थिति में आपके पूरे ग्रुप को ऑफलाइन कॉल नहीं करना पड़ेगा। 

WhatsApp Event management Update

व्हाट्सएप के इवेंट मैनेजमेंट में बड़ा सुधार किया गया है। दुनिया भर में इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी। इसके तहत जैसे ही आप किसी कार्यक्रम का इनविटेशन पोस्ट करते हैं तो उसमें RSVP ऑप्शन मिल जाएगा। आपको पता चल जाएगा कि कितने लोगों ने आपका आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। इसके लिए ग्रुप चैट में मैसेज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा इवेंट को Pin करने की और Guest invitations की सुविधा भी चालू हो चुकी है। 

WhatsApp iPhone Update

आईफोन वालों के लिए व्हाट्सएप में Document Reader उपलब्ध हो गया है। अब आप व्हाट्सएप के अंदर ही अपनी फाइल को SAVE और स्कैन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से कोई मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करनी पड़ेगी। इसके अलावा आईफोन वालों के लिए voice message transcriptions की सुविधा भी उपलब्ध है। 

WhatsApp Channel Update

व्हाट्सएप चैनल संचालकों के लिए गुड न्यूज़ है। अब शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और उन्हें शेयर भी कर सकते हैं। अपने चैनल के लिए QR codes जनरेट कर सकते हैं और लोगों को QR codes स्कैन करके चैनल सब्सक्राइब करने हेतु विकल्प दे सकते हैं। 

WhatsApp Video calling Update

व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग को लगातार विश्वसनीय और हाई क्वालिटी बनाया जा रहा है। इसके तहत chat threads और live calls के दौरान pinch-to-zoom शामिल कर दिए गए हैं। 

विनम्र अनुरोध - कृपया हमें Google News पर Follow करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए Telegram channel सब्सक्राइब करें एवं हमारे WhatsApp community ज्वॉइन करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
तकनीकी से जुड़े समाचार प्राप्त करने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!